*घाघरा विवेकानंद ज्ञान भारती स्कूल के द्वारा पतागाई गांव में बच्चों को कराया शैक्षणिक भ्रमण*

0
117

झारखण्ड/गुमला -विवेकानन्द ज्ञान भारती स्कूल घाघरा के द्वारा पतागाई गांव में बच्चों का बुधवार को शैक्षणिक भ्रमण कराया ।इस क्रम में गांव के परिवेश, गांव में रहने वाले के रहन-सहन ,खेत, खलियान,पेड़,बॉस,व अन्य कई पौधे,जीव, जंतु, सहित कई चीजों को दिखाया। इस क्रम में विद्यालय के निदेशक भवानी प्रसाद राय ने बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि उक्त गांव में शैक्षणिक भ्रमण करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को प्रैक्टिकल ज्ञान भी होना जरूरी है कि गांव के परिवेश, रहन-सहन, बॉस,कई पेड़ पौधे,जीव,जंतु उनके उपयोग उसके रखरखाव, संरक्षण सहित कई चीजों को बारीकी समझाया गया। ताकि मनुष्य जीवन में कई चीजों का होना अत्यंत जरूरी है जो सिर्फ किताबों में पढ़ने से नहीं मिल पाएगा। नहीं समझ पाएंगे। इसके लिए उन्हें प्रैक्टिकल ज्ञान देना भी जरूरी है । मौके पर शिक्षक तरुण कुमार वर्मा सहित कई शिक्षक शिक्षिका छात्र-छात्र उपस्थित थे