मगध-संघमित्रा कोल प्रबंधन ने दिव्यांगों के बीच बांटा ट्राइ-साइकिल

0
236

मगध-संघमित्रा कोल प्रबंधन ने दिव्यांगों के बीच बांटा ट्राइ-साइकिल

टंडवा (चतरा)। मंगलवार को जिले के टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मगध-संघमित्रा कोल प्रबंधन ने मानवीय भूमिका निभाते हुवे जीएम कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर दिव्यांगों के बीच ट्राई-साईकिल का वितरण किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएसआर मद से परियोजना क्षेत्र के विस्थापित-प्रभावित जरुरतमंद दिव्यांगों में अक्षय कुमार पांडेय, मानस कुमार पांडेय, परदेशी उरांव, रमा भुईयां, मीणा प्रवीण, रामवृक्ष साव, बंधन गंझू तथा मनीष उरांव को अपराजिता महिला मंडल के माध्यम से वितरण कराया गया। मौके पर मंडल की अध्यक्ष विभा नाथ, सदस्य ममता सत्यनारायण सदाला, हसबुन निशा, अंजू सिंह, आशा पटेल व निशा सिन्हा मौजूद थे।