श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा पर सिंदुवारी गुरुमठ में दीप उत्सव मनाने की तैयारी
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के सिंदुवारी गुरूमढ रामजानकी मंदिर में महंत रामकिशोर तिवारी के अगुआई में अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के सुअवसर पर 22 जनवरी को 1001 दीपक जलाकर उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारी रामजानकी मंदिर निर्माण समिति द्वारा की जा रही है। इस अवसर पर समिति द्वारा अखंड हरीकृतन के साथ भव्य भण्डारे का भी आयोजन किया जाएगा। उत्सव में चय प्रगणा के अलावा चम्पा प्रगणा के लोग भाग लेंगे। मठ के महंत श्री तिवारी ने बताया कि सिंदुवारी गुरुमठ रामजनकी मंदिर में श्रीराम, जानकी लक्ष्मण एवं वीर हनुमान जी स्थापीत हैं। सनानत धर्मावलंबी के लोगों को वर्षों से बहुप्रतिक्षित अयोध्या में श्रीराम भगवान को अपने घर में प्रतिष्ठित कर प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जा रही है। इस पावन दिन को हम सनातनी धर्मावलंबी उत्सव के रुप में मनाएंगे, घर दीप प्रज्वलित कर हरीभजन की जाएगी। इस पुनीत अवसर पर बारह तपे के तपेदार समेत सनातन धर्मावलंबियों को सादर आमंत्रण दी गई है।