बीडीओ ने किया विद्यालयों का निरीक्षण

0
76

बीडीओ ने किया विद्यालयों का निरीक्षण

गिद्धौर(चतरा)। बीडीओ हरिनाथ महतो शुक्रवार को गिद्धौर प्रखंड के कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय व  कन्या मध्य विद्यालय का औचिक निरीक्षण किया। इस दौरान बीडीओ ने कस्तूरबा बालिका विद्यालय के 10 वीं व 12 वीं की छात्राओं  से कई प्रश्न पूछे। छात्राओं ने एक भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिये। वहीं बीडीओ कन्या मध्य विद्यालय में एमडीएम में सोयाबीन का सब्जी देख प्रधानध्यापक को जमकर फटकार लगाई। इस दौरान बच्चों ने सुबह केला देने की बात बताई। बीडीओ ने प्रधानध्यापक से पूछे कि ठंड में आप केला खाते है। वही बीडीओ ने विद्यालय बच्चों को सुबह में केला नही खाने की बात कही। साथ ही हरा साग सब्ब्जी व अंडा देने का निर्देश प्रधानध्यापक को दिया।