उपायुक्त अबु इमरान के प्रयाश से खेल के क्षेत्र में जिले को मिली बड़ी उपलब्धी, चतरा जिले को दो आवासीय एवं 10 डे-बोर्डिंग क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र खोलने हेतु मिली स्वीकृति

0
169
उपायुक्त अबु इमरान के प्रयाश से खेल के क्षेत्र में जिले को मिली बड़ी उपलब्धी, चतरा जिले को दो आवासीय एवं 10 डे-बोर्डिंग क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र खोलने हेतु मिली स्वीकृति

चतरा। राज्य सरकार व उपायुक्त चतरा सह अध्यक्ष जिला खेल संचालन समिति अबु  इमरान के अथक निरंतर पर्यास से खेल के क्षेत्र में जिले को बहुत बड़ी उपलब्धी मिली है। बताते चले कि पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग, झारखण्ड द्वारा चतरा जिले को दो आवासीय एवं 10 डे-बोर्डिंग क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र खोलने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। जिले में यह पहला अवसर होगा की एक साथ कुल 12 (बारह) क्रीड़ा प्रशिक्षक तथा अन्य को रोजगार का अवसर बहुत जल्द मिलने जा रहा है। जिला क्रीड़ा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि निम्नवत् क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र अधिष्ठापन करने की स्वीकृति विभाग से प्राप्त है। चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड में फुटबॉल (बालक) हेतु आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र, सिमरिया स्टेडयम, सिमरिया जिसमें 25 बालक प्रशिक्षुओं की संख्या एवं चतरा सदर फुटबॉल (बालिका) हेतु आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र, जवाहर लाल नेहरू स्टेडयम, चतरा जिसमें 25 बालिका प्रशिक्षुओं की संख्या होगी। डे-बोर्डिंग क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र हेतु टंडवा प्रखण्ड में एथलेटिक्स (बालक/बालिका) हेतु राजकीयकृत प्लस 2 उच्च विद्यालय बचरा, टंडवा जिसमें 25 बालक एवं 25 बालिका प्रशिक्षुओं की संख्या होगी वहीं प्रतापपुर में फुटबॉल (बालिका) हेतु राज्य सम्पोषित प्लस 2 उच्च विद्यालय में 25 बालक प्रशिक्षुओं की संख्या, हंटगरंज में खो-खो (बालक/बालिका) हेतु रामनारायण राजकीयकृत प्लस 2 विद्यालय जिसमें 25 बालक एवं 25 बालिका प्रशिक्षुओं की संख्या, गिद्धौर में वॉलीबॉल (बालक) हेतु उत्क्रमित उच्च विद्यालय, पिंडारकोण, गिद्धौर में 25 बालक प्रशिक्षुओं, चतरा सदर में बैडमिंटन (बालक/बालिका) हेतु इंडोर स्टेडियम, चतरा में 25 बालक एवं 25 बालिका प्रशिक्षुओं, चतरा सदर में वॉलीबॉल (बालक) हेतु राज्य सम्पोषित प्लस 2 उच्च विद्यालय, चतरा जिसमें 25 बालक प्रशिक्षुओं, सिमरिया प्रखण्ड में हॉकी (बालक/बालिका) हेतु उत्क्रमित प्लस 2 उच्च विद्यालय, लेपो, सिमरिया में 25 बालक एवं 25 बालिका प्रशिक्षुओं, गिद्धौर में एथलेटिक्स व हॉकी (बालक/बालिका) हेतु जवाहल लाल नेहरू स्टेडियम, गिद्धौर में 25-25 बालक प्रशिक्षुओं एवं हंटरगंज में एथलेटिक्स (बालक/बालिका) हेतु प्रखंड स्तरीय स्टेडियम, हंटरगंज में 25 बालक एवं 25 बालिका प्रशिक्षुओं की संख्या होगी।