एसडीओ ने किया मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम का सत्यापन

0
268

एसडीओ ने किया मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम का सत्यापन

प्रतापपुर (चतरा)। मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी चतरा सुरेन्द्र उरांव ने गुरूवार को प्रतापपुर प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान वे मतदान केंद्र संख्या 235 व 247 में बीएलओ से मिलकर फार्म 6, 7 व 8 की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने बीएलओ व सुपरवाइजर को निर्वाचन से संबंधित कई आवश्यक निर्देश भी दिए।इस बीच उन्होनें  उत्क्रमित उच्च विद्यालय टंडवा के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों से मिलकर पठन पाठन की जानकारी ली। साथ में प्रतापपुर बीडीओ अजय कुमार दास व अन्य कर्मी मौजूद थे।