संतोष कुमार निराला की रिपोर्ट
गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के गर्म जल कुंड बलबल में मकर संक्रांति पर लगने वाले 10 दिवसीय पशु मेला का डाक गुरुवार को संपन्न हुआ। मेले का डाक प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजित किया गया था। जिसमे प्रमुख अनीता यादव, जिप सदस्य अनीता देवी, उप प्रमुख प्रीतम यादव के साथ प्रखंड के प्रधान सहायक रामदेव प्रसाद ठाकुर, मनोज मिश्रा सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे। मेले का सरकारी डाक 77769 रुपया निर्धारित था। जिसमें त्रिभुवन राम ने 78120 रुपए, अर्जुन यादव ने 78130 रुपए की बोली लगाई। इस प्रकार मंदिर के पुजारी वासुदेव पांडेय ने 80100 रुपए की बोली लगाकर बलबल मेले का डाक अपने नाम कर लिया। डाक संपन्न होने के साथ ही बलबल मेला की तैयारी प्रारंभ कर दी गई। बताते चलें कि मकर संक्रांति के मौके पर 10 दिवसीय पशु मेला में लाखों की भीड़ उमड़ती है। मौके पर द्वारी मुखिया जगदीश यादव, सुरेश प्रसाद यादव, बालेश्वर यादव, शशि कुमार गुप्ता, प्रमोद पांडेय, विकास लाल अग्रवाल सहित अन्य थे।