*चैनपुर मुख्यालय छेत्र में नियमो को ताक में रखकर लगाई जा रही है मांस की मंडी- मांस विक्रेताओं के लिए बनाई गई नियमावली फाइल में धूल चाट रही है*

0
132

झारखण्ड/गुमला- चैनपुर मुख्यालय में बगैर लाइसेंस के धड़ल्ले से मटन और चिकन की दुकानें संचालित हो रही हैं। ऐसे दुकानदार न तो खाद्य सुरक्षा अधिनियम का पालन कर रहे हैं और न ही अतिक्रमण का। दुकान के आसपास साफ-सफाई का ध्यान भी नहीं रख रहे हैं। इससे मांस खाने के शौकीन लोगों की सेहत बिगड़ने का अंदेशा हर समय बना रहता है। मांस के दुकानदारों के पास न तो लाइसेंस है और न जरूरी कागजात लेकिन न शासन और न प्रशासन का इस ओर से ध्यान है। गुरुवार को साप्ताहिक बाजार नियमों को खूंटी पर टांग कर संचालित हो रहा है अधिकतर दुकानें कचरे के ढेर पर लगी होती है विडंबना यह है कि प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम नही उठा रहा है। यहां बताते चलें कि मांस विक्रेताओं को लेकर पशुपालन विभाग द्वारा बाजार में बिक्री करने वाले मांस विक्रेताओं को पहले जांच करा खस्सी मटन बिक्री करने का नियम रखा गया था पर यह नियमावली फाइल में धूल चाट रही है खुल्लमखुल्ला जहां तहां मांस की दूकान बिना पर्दा के और जांच के संचालन किया जा रहा है। इससे बाजार हाट में आने-जाने लोगों को गंदगी से परेशानी होती है और गंदगी को जहां तहां फेंक कर बिमारियों को भी निमंत्रण दिया जा रहा है।