93 बैच दोस्त मिलन सह शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन
चतरा। सोमवार को शहर के तपेज स्थित निवर्णा रिजॉर्ट में 93 बैच के मैट्रिक पास किए पूर्व छात्रों ने मित्र मिलन सह गुरु सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम कि शुरुआत मित्र मंडली ने गुरु जनो को पुष्पगुच्छ देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित कर किया। पस दौरान सभी मित्र मंडली अपने गुरु का सानिध्य पाकर भाव भींगन हो गए। भारत के अलग-अलग शहरों में नौकरी या व्यापार कर रहे मित्रगण अपने परिवार के साथ समारोह में शामिल हुए और एक दूसरे से मिलकर बचपन की यादें ताजा की। इस दौरान बच्चों एवम महिलाओं ने गुरु के सम्मान में गुरु भक्ति भजन गए। कार्यक्रम के संयोजक ने कहा कि यह कार्यक्रम विगत 15 वर्षों से मनाया जा रहा है। मौके पर मांगी चावला, अमर कुमार, दिलीप बर्मा, गप्पी खंडेल वाल, जॉनी तुलसियान, अमित गुप्ता, विक्रांत शर्मा, शंकर केशरी, राकेश केशरी समेत दर्जनों मित्र मंडली उपस्थित थे।