
दुर्घटना के विरोध में घंटो रही कोयला ढुलाई बाधित, मुआवजा भुगतान के बाद शुरू
टंडवा(चतरा)। टंडवा प्रखंड कार्यालय मोड़ के समीप सोमवार सुबह सड़क दुर्घटना में बाईक सवार टंडवा नीम चौक निवासी भीम गुप्ता का पुत्र राकेश कुमार गुप्ता गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया की राकेश कुमार गुप्ता अपनी मोटसाइकल से पिपरवार की ओर जा रहा था। इसी बीच विपरित दिशा से आ रही अनियंत्रित हाइवा ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही कोयला ढुलाई में लगे वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दिया। ग्रामीण मुआवजा, समुचित इलाज, सड़क के किनारे मिट्टी भरवाने, लाइट लगवाने की मांग कर रहे थे। पुलिस प्रशासन व समाजसेवी सुभास दास के पहल पर ट्रांसपोर्टर द्वारा एक लाख पचीस हजार रुपये मुआवजा भुगतान करने के आश्वासन के बाद कोयला ढुलाई शुरू की गई।