सिमरिया प्रखंड के पांच महत्वपूर्ण सडको का जीर्णाेद्धार कार्य प्रारंभ
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड के पांच अति महत्वपूर्ण सड़क के जीर्णाेद्धार और चौड़ीकरण का कार्य संवेदक जयप्रकाश सिंह की उपस्थिति में शुक्रवार को पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया। ज्ञात हो कि सड़क का शिलान्यास आन लाइन पहले होने के कारण सबानो से केंदु भवानी मठ तक के सड़क का पश्चिमी जिप सदस्य देवनंदन साव और रोल से दुवारी, राजेश द्वार से पचफेडवा, तेतरमोड से डाडी और चौथा से पथलकुदवा तक के सड़क का कार्य पूजा अर्चना कर पूर्वी जिप सदस्य रोहनी देवी द्वारा किया गया। जिप सदस्यो ने बताया की सबानो से रानी पोखर तक, राजेश द्वार से पचफेडवा ,तेतरमोड से डाडी और चौथा से पथलकुदवा तक के सड़क का निर्माण 2007 में हुआ था और मरम्मत नहीं होने के कारण सड़क गड्ढा में तब्दील हो गया था। जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी। कई बार टेंडर निकला परंतु कार्य नहीं हो सका। इस बार स्थानीय संवेदक जयप्रकाश सिंह मेसर्स पूजा इंटरप्राइजेज द्वारा लिया गया है। इससे लोगों में काफी उत्साह है। क्योकि पंद्रह साल पहले भी इन्ही के द्वारा सड़क बनाया गया था। वही रोल द्वारी सड़क के चौड़ीकरण होने से आये दिन दुर्घटना से लोगो को निजात मिल जायेगा। मौके पर पंडित सिद्धेश्वर नाथ शर्मा, नामधारी महतो, रविकांत, रामलाल साव, राहुल कुमार, तालो साव आदि मौजूद थे।