बीसीए सीनियर चतरा ने छह विकेट से जीता लोग का 12वा मैच

0
151
बीसीए सीनियर चतरा ने छह विकेट से जीता लोग का 12वा मैच
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के जवाहरलाल फुटबॉल मैदान में चल रहे जिला स्तरीय लीग मैच का नौवां मैच खेला गया। 12 वां मैच बीसीए सीनियर चतरा बनाम कन्हाचट्टी के बीच खेला गय। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए कन्हाचट्टी की टीम ने 27.2 ओवर में सभी विकेट खोकर महज 160 रन का स्कोर खड़ा किया। कन्हाचट्टी की ओर से नवल ने 56, ओमकार व प्रिंस ने 25-25 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। बीसीए सीनियर चतरा की ओर से गेंदबाजी करते हुए पीयूष ने तीन व राज, सुभाष व धनजय ने दो दो विकेट लिया। इस प्रकार जवाबी पारी खेलने उतरी बीसीए सीनियर चतरा की टीम ने महज 21.5 ओवर में चार विकेट खो कर 161 रन बना कर मैंच छह विकेट से जीत किया।