
न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया(चतरा)। सिमरिया प्रखण्ड के टुटीलावा के बंधिया टोला में बुधवार रात हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। झुंड ने चेतक उरांव का घर ध्वस्त कर दिया। साथ ही घर के बाहर बंधे सुअर को कुचल कर मार डाला। वहीं घर में रखे खाने के समान के साथ खेत में लगे चने की फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया। चेतक उरांव ने बताया की रात को खाना खाकर परिवार के लोग सो गये थे। आधी रात को हाथियों के झुंड आ धमके और उत्पात मचाना शुरू कर दिया। आहट सुनकर घर के लोगों को जगाया और किसी तरह जान बचाकर भागे और पास पड़ोस के लोगो को हो हल्ला कर जगाया। इसके बाद मशाल जलाकर व ढोल नगाड़े के साथ झुंड को भगाया। हाथियों के आने से लोग डरे सहमे हुए हैं। चेतक उरांव ने मुखिया बिनोद महतो और वन विभाग को सूचना दिया। सूचना मिलने पर मुखिया पहुंचा और हाथियों द्वारा किए गए नुकसान का आकलन किया। मुखिया ने वन विभाग से भुक्तभोगी परिवार को हाथियों द्वारा किये गये नुकसान की क्षतिपूर्ति मुआवजा देने के साथ-साथ हाथियों को दुसरे जंगल में भगाने की मांग की है।