स्वतंत्रता दिवस के झण्डोतोलन को लेकर समय का निर्धारण

0
105

न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। बुधवार को पत्थलगड़ा प्रखंड कार्यालय सभागार में स्वतंत्रता दिवस के तैयारी को लेकर बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी बीडीओ राहुल देव व संचालन अंचलाधीकारी उदल राम ने किया। बैठक में झंडोतोलन के समय सारणी पर चर्चा करते हुए झण्डोतोलन से पूर्व गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा पर सुबह 7ः30 व सुभाष चौक स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर 7ः45 बजे माल्यार्पण करने का समय निर्धारित किया गया। वहीं प्रखंड कार्यालय में सुबह 8ः15 बजे, पंचायत भवन सिंघानी में 8ः45, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 9ः00, प्लस टू जनता उच्च विद्यालय में 9ः30, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 9ः50, पंचायत भवन बरवाडीह में 10ः10 व थाना परिसर में 10ः30 बजे झण्डोतोलन का समय निर्धारित किया गया। मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष विकास यादव, बरवाडीह मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष संदीप कुमार सुमन, नौनगांव मुखिया कुमारी संगीता सिन्हा, पंचायत सचिव मोहम्मद असलम, राकेश प्रसाद, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्राचार्य अछेवट दयाल शर्मा, भारतीय स्टेट बैंक के कर्मी मनोहर कुमार आदि उपस्थित थे।