सांसद व विधायक ने किया कुलेश्वरी मेले का उद्घाटन, पेक्सा चेकडैम का भी किया गया शिलान्यास

0
319

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ मुख्यालय स्थित कुलेश्वरी मंदिर परिसर में लगने वाले 10 दिवसीय कौलेश्वरी पशु मेले का शुभारंभ बुधवार को हुआ। जिसका विधिवत फीता काटकर उद्घाटन सांसद कालीचरण सिंह, विधायक कुमार उज्वल व मुखिया निर्मला देवी आदि ने संयुक्त रुप से किया। इसके उपरांत सांसद व विधायक ने परिसर स्थित शिवमंदिर में पूजा अर्चना किया। वहीं विधायक ने इस दौरान कहा कि यह पशु मेला कला, संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्र से भी महत्वपूर्ण है। वहीं सांसद कहा कि कौलेश्वरी मंदिर परिसर में पशु मेला लगने से किसानों को काफी सहूलियत होगी। पशु मेला पशुओं की खरीद- फरोख्त के लिए आयोजित होने वाला बड़ा आयोजन है। यह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी केंद्र होता है। सांसद ने 2026 में मेला भव्य रुप से लगाने के लिए बात कर दूर दराज से व्यापारी को लाने की बात कही। इसके बाद पशु मेला में खरीद बिक्री शुरू हो गया। साथ मेला परिसर से ही पेक्सा चेकडैम का भी किया गया शिलान्यास प्रतिनिधियों द्वारा किया गया। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार, मेला समिति अध्यक्ष मनोज कुमार कुशवाहा, मंदिर प्रबंधन समिति अध्यक्ष प्रणाथ दांगी, सचिव निरंजन दांगी, महादेव दांगी, देवनारायण दांगी, बीरबल दांगी, आशीष दांगी, राजेश कुमार राजू आदि मौजूद थे।