
गिद्धौर(चतरा)। जिले के गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित नसीम अली के छत से गिद्धौर ठाकुरवाड़ी मुहल्ला निवासी विकास कुमार भुइयां 20 वर्ष पिता कृष्णा भुइयां का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से लोग संशय में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेने का प्रयाश किया, तो ग्रामीणों व परिजनों ने विरोध करते हुए सड़क जाम कर दिया। वहीं थाना प्रभारी के समझाने के बाद लोगों ने जाम हटा लिया। लेकिन शव को कब्जे में नहीं लेने दिया। दुसरी ओर थाना प्रभारी ने सीसीटीवी फुटेज की जांच कर दो युवकों को हिरासत में लिया है। मृतक की मां कालवा देवी के घटना के संबंध में आवेदन देने के बाद पुलिस शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के सदर अस्पताल चतरा भेज दिया। आवेदन में आरोप लगाया गया है कि गिद्धौर मुख्य चौक निवासी मो. इमरान अंसारी पिता स्व. जलिम मियां के पूरे परिवार मिलकर अपने घर में पुत्र विकास की हत्या कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार युवक मुंबई में मजदूर का काम करता था। होली में घर आया था। बताया जा रहा है कि घर के बगल में मुंह झूठी कार्यक्रम में युवक को ग्रामीणों ने रात 12 बजे तक देखा। सुबह युवक का शव संदिग्ध अवस्था में नसीम अली के छत पर पड़ा दिखा। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है। हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।