विभिन्न विद्यालय में मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन

0
113

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय गांगपुर सीआरसी में (एनआईएलपी) उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत रविवार को मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में सीआरसी केंद्र के विभिन्न विद्यालयों के पोषक क्षेत्र से बड़ी संख्या में 15 से 50 वर्ष के लोग शामिल हुए। परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संपन हुई। मध्य विद्यालय में 114 व्यक्तियों ने परीक्षा में भाग लिया। मध्य विद्यालय में केंद्र अधिकारी के रुप में राजकुमार राजू, विक्षक सिद्धेश्वर पांडेय, पंकज कुमार राणा, मनोज कुमार, संजय कुमार पासवान, त्रिलोकी दांगी, प्रतिनियुक्त केन्द्र अधिक्षक सीआरपी प्रेमचंद कुमार साव, वीक्षक गेंदेश्वर उरांव, संजय कुमार दांगी, अमरेश कुमार दांगी, प्रदीप कुमार गुप्ता, भगन साव, रंजित कुमार, राकेश कुमार, प्रभु यादव, रविन्द्र दांगी परमानंद दांगी, तुलसी कुमार तथा संकुल संचालक मो. मुस्ताक आलम आदि उपस्थित थे।