विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

0
64

सिमरिया (चतरा)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तारकेश्वर दास के निर्देशानुसार सिमरिया प्रखंड के विभिन्न गांवों में पीएलभी के नेतृत्व में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। पीएलभी अधिकार मित्र सुबोध कुमार शर्मा, उमेश प्रसाद, रंजन कुमार मिश्रा, सीता देवी एवं अंजली कुमारी के द्वारा सिमरिया प्रखंड के जबड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र के सहिया के साथ क्षेत्र के सलगी, जीर्वा खुर्द एवं कुटी गांव में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर लोगों को साइबर क्राइम के बारे में बताया गया कि अगर कोई व्यक्ति फोन करके आपसे आपके खाते से संबंधित जानकारी मांगे या ओटीपी मांगे तो भूल कर भी नहीं देना है। अगर आप अपने खाते से संबंधित जानकारी देते हैं या ओटीपी देते हैं तो आपके अकाउंट से सारी जमा पूंजी निकाल ली जाएगी। इसके अलावा नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 की भी जानकारी लोगों दी गई। उपस्थित लोगों को बताया गया कि अगर आप साइबर क्राइम के शिकार बनते हैं तो हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत् शिकायत दर्ज कराएं।