वन कर्मियों पर जानलेवा हमला, 6 गिरफ्तार, जंगल में आग पर बुझाने के दौरन ग्रामीणों ने किया था हमला

0
390

न्यूज स्केल संवाददात
चतराः हंटरगंज वन क्षेत्र अंतर्गत जोरी बंडाटाड जंगल में आग बुझाने के दौरान वनकर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। जिसमें एक दर्जन वनकर्मी घायल हो गए हैं। सभी घायल कर्मियों का इलाज हंटरगंज अस्पताल में चल रहा है। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हमले में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार वन कर्मी जंगल में लगी आग को बुझा रहे थे। इस दौरान कुछ ग्रामीण लकड़ी लेकर आ रहे थे, तो वनकर्मियों ने ग्रामीणों को सहयोग करने की बात कही। उसके बाद सहयोग नहीं कर ग्रामीणों को लगा कि वन विभाग कार्रवाई कर रही है और गांव पहुंचकर इसकी सूचना अन्य लोगों को दी गई। इसके बाद ग्रामीण जहां वनकर्मी आग बुझा रहे थे, वहां पहुंचकर आग बुझाने में लगे वनकर्मियों पर हमला कर दिया। उपरोक्त जानकारी देते हुए वन क्षेत्र पदाधिकारी सूर्य भूषण कुमार ने बताया कि संबंधितों के विरुद्ध विधिसमम्त कार्रवाई की जा रही अहै।