राज्य के श्रम एवं उद्योग मंत्री ने योजनाओं के स्वीकृति पत्र समेत करोड़ों की परिसंपत्तियों का किया वितरण, कहा 21 से 50 वर्ष के महिलाओं को भी मिलेगा एक हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन

0
595

न्यूज स्केल संवाददाता
कान्हाचट्टी/कुंदा(चतरा)। सोमवार को राज्य के श्रम एवं उद्योग मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कुंदा व कान्हाचट्टी प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान कुंदा प्रखंड कार्यलय सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में मंत्री श्री भेक्ता ने क्षेत्र में चल रहे विकास योजनाओं की जानकारी लेने के साथ पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिया। वहीं अबुवा आवास, अंबेडकर आवास, पेंशन समेत कई जनकल्याणकारी योजनाओं के स्वीकृति पत्र के साथ स्कूली छात्रों के बीच साइकिल, जेएसएलपीएस के माध्यम से करोड़ो रुपए की परीसंपत्तियों का वितरण किया। उन्होंने कहा कि राज्य में निवास करने वाले सभी 21 से 50 वर्ष के महिलाओं को भी राज्य सरकार पेंशन के रूप में एक हजार रुपये की राशी देगी। प्रखंड कार्यालय सभाकक्ष में कार्यक्रम संपन्न होने के उपरांत मंत्री प्रखंड क्षेत्र के सुदरवर्ती गेन्द्रा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में राजद जिलाध्यक्ष नवल किशोर यादव, बीडीओ विवेक कुमार, अंचलधिकारी शम्भू राम, मंत्री प्रतिनिधि अजय राम, मंत्री प्रतिनिधि विनोद सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि जयराम भारती, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष ब्राह्मदेव भोगता, राजद प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ यादव समेत कई गणमान्य उपस्थित थे। वहीं कान्हाचट्टी प्रखंड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री श्री भोक्ता का प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इसके पश्चात योग्य लाभुकों के बीच अबुवा आवास, सर्वजन पेंशन योजना, श्रम विभाग निबंधन कार्ड, जॉब कार्ड, छात्रवृत्ति योजना, साइकिल वितरण योजना, समेत अन्य कई जनकल्याणकारी योजनाओं का स्वीकृति पत्र, करोड़ों रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया। उक्त कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी, मंत्री प्रतिनिधि अजय राम, अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र उराव, प्रमुख इंदु देवी, मुखिया आफताब आलम, सोभा देवी, धनश्याम पासी आदि मौजूद थे।