न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। राज्य सरकार के महत्वकांक्षी कार्यक्रम खेलो झारखंड कार्यक्रम में कुंदा प्रखंड में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गई है। कार्यक्रम को लेकर सिर्फ खाना पूर्ति की गई है। जनप्रतिनिधियों ने बताया की कार्यक्रम के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभाई गई। किन्ही को सूचना मिली पर आमंत्रण नहीं, तो किन्ही जनप्रतिनिधी को खेलो झारखंड कार्यक्रम की कोई सूचना नहीं। वहीं कार्यक्रम में बच्चों को भोजन की व्यवस्था न कर सिर्फ दो समोसे दिए गए, ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है की प्रखंड मुख्यालय से लगभग 30 से 35 किलोमीटर दूर से आए बच्चे खाली पेट कार्यक्रम में किस तरह का पर्दशन किए होंगे। ऐसे में सीधे तौर पर कहा जा सकता है की ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के प्रतिभा को अधिकारियों ने दबाने का कार्य किया है। वही दबे जुबान से कई बच्चों ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर शुद्ध पीने की पानी की भी व्यवस्था नहीं की जा रही थी। लेकिन विशेष अनुरोध करने पर शुद्ध पेयजल का व्यवस्था किया गया।