
मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को बीडीओ हरिनाथ महतो ने मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्य को लेकर बीएलओ को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में उपस्थित बीएलओ को बीडीओ ने फार्म 6, 7 व 8 भरने पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 27 अक्टूबर से 5 सितंबर तक नए मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम जोड़ने व मृत का नाम हटाने एवं अशुद्धियों को दूर कर मतदाता सूची को स्वच्छ बनाएं। आगे बीडीओ ने कहा कि पोषक क्षेत्र के बूथ अंतर्गत कोई भी 18 वर्ष के ऊपर वाले मतदाताओं का नाम नहीं छूटे और पुनरीक्षण कार्य अहर्ता तिथि मानते हुए फॉर्म 6 के तहत अधिक से अधिक का नाम जोड़े। प्रशिक्षण में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी दिगंबर पांडेय, बीएलओ पर्यवेक्षक उज्जवल सिंह, बीपीओ रामकुमार सिंह सहित सभी बीएलओ उपस्थित थे।