न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगडा(चतरा)। शुक्रवार को पत्थलगडा प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत बेलहर गांव स्थित देवी मण्डप चौक में श्यांस ऑनलाईन सेन्टर एंव वीडियोग्राफी डेकोरेशन प्रतिष्ठान का उद्घाटन हुवा। प्रतिष्ठान का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी मोनी कुमारी, जिप सदस्य, बरवाडीह पंचायत समिति सदस्य व विधायक प्रतिनिधि अरविन्द ठाकुर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन के पूर्व प्रतिष्ठान के संचालक शिशुपाल कुमार व उनके माता-पिता के द्वारा विधिवत पूजा पाठ की गई। इस अवसर पर संचालक ने बताया कि हमारे यहां आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड, जाति, आवासीय, आय कार्ड समेत सभी तरह के फार्म ऑनलाइन के साथ वीडियोग्राफी व डेकोरेशन का कार्य किया जाता है। इस अवसर पर बीडीओ ने संचालक को बधाई देते हुवे कहा की इस प्रतिष्ठान के खुलने से स्थानीय लोगों को ऑनलाईन से संबंधित कार्यों में काफी सुविधा मिलेगी। अब इस सेन्टर से ही जरूरत के अनुसार लोग फार्म ऑनलाईन कर सकते हैं। मौके पर प्रदीप यादव, राजेन्द्र राम, कमलेश सिंह, पिन्टू सिंह, जानकी दांगी, गोविंद दांगी, पम्पल कुमार, श्रीकांत कुमार, कैलाश यादव, नवीन कुमार, इश्वर कुमार, सोनू कुमार समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।