बीडीओ ने पंचायत भवन में की विभागीय समीक्षा बैठक, योजनाओं का भी किया स्थल में जाकर जांच

0
135

सिमरिया (चतरा)। गुरुवार को सिमरिया प्रखंड के पीरी पंचायत सचिवालय सभागार में पंचायत स्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रखंड स्तर के सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विभागों द्वारा संचालित कार्यक्रमांे के अघतन स्थिति की जानकारी लेते हुए एजेंडावार समीक्षा की गई। साथ ही राजस्व विभाग अंतर्गत आपसी  सहमति के आधार पर म्यूटेशन करने एवं वंशावली सत्यापन के पश्चात ही एलपीसी निर्गत करने का निर्देश दिया गया। बाल विकास परियोजना अंतर्गत महिला पर्यवेक्षिका को अपने अधीन सभी आंगनबाड़ी केंद्रो का नियमित निरीक्षण करने क निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत आदिम जनजाति परिवारों का नियमित टीकाकरण करने, टोला में स्वास्थ्य कैंप लगाने, तपेदिक रोग से संबंधित जागरूकता हेतु अभियान चलाने, सर्पदंश कि दवा उपलब्ध रहने से संबंधित ग्रामीणों को जानकारी देने, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया। जेएसएलपीएस अंतर्गत महिला समूह हेतु पंचायत भवन में एक कमरा आवंटित करने तथा समूह के महिलाओं के माध्यम से टीकाकरण के बारे में विस्तृत जागरूकता लाने का निर्देश दिया गया। कृषि विभाग अंतर्गत वैसे किसान जिन्होंने धान अधिप्राप्ति केंद्र में 80 क्विंटल से ज्यादा धान विक्रय करने से संबंधित सूची उपलब्ध कराने का निर्देश बीटीएम को दिया गया। आपूर्ति विभाग अंतर्गत जन वितरण प्रणाली की दुकानदारों पर निगरानी रखने हेतु गठित सतर्कता समिति की बैठक करने का निर्देश दिया गया। 15वें वित्त योजना अंतर्गत टायड एवं अनटायड मद की राशि खर्च करने का निर्देश दिया गया। मद में उपलब्ध राशि से पंचायत भवन के सामने नाली निर्माण पूर्ण करने को कहा गया। मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित बिरसा कूप सिंचाई, आम बागवानी, पोटो हो खेल मैदान योजना पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। आवास योजना अंतर्गत जन-मन आवास योजना की बकाया का भुगतान अविलंब करने, प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वे 2.0 का कार्य 31 मार्च तक पूर्ण करने, लंबित आवास का निर्माण पूर्ण करने एवं पंचायत ज्ञान केंद्र को क्रियाशील करने का निर्देश दिया गया। बैठक के पश्चात बीडीओ द्वारा स्वास्थ्य उप केंद्र पीरी, निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र पिरी बाजार, सोंस एवं अमगांवा का निरीक्षण किया गया।