बिहार से कोलकता जा रही ट्रक गोरहर के समीप दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत, उप चालक गंभीर

0
155

बरकट्ठा(हजारीबाग)। बिहार से कोलकाता जा रही ट्रक गोरहर के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गई तथा उप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सोमवार की रात्रि करीब 9बजे की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार से कोलकाता जा रही ट्रक संख्या जेएच 11 एएम 6095 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना की सूचना ग्रामीणों ने गोरहर पुलिस को दी। जिसके बाद चालक और उपचालक को आनन फानन में सीएचसी बरकट्ठा लाया गया। जहां चिकित्सकों ने चालक मो0 तनवीर 34 वर्ष पिता मो0 वली, गया बिहार निवासी को मृत घोषित कर दिया। वही उप चालक अब्दुल्ला खान 26 वर्ष पिता जफर खान ,गया निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार कर स्थित नाजुक देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वही पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया।