बिरहोर टोला में लगा स्वास्थ्य कैंप
न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी (चतरा)। इटखोरी प्रखंड के कटुआ बिरहोर टोला में मंगलवार को स्वास्थ्य केंद्र द्वारा स्वास्थ्य जाच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन बिरहोर परिवार के लोगों के बीमार होने की सूचना पर स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी हरकत में आकर किया गया। जांच के दौरान बिरहोर परिवार के एक सदस्य को टीवी होने की आशंका जताई गई। इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि अभी टीवी होने की आशंका है उनका जांचोपरांत रिपोर्ट आने के बाद आगे इलाज किया जाएगा। अब सवाल यह उठता है कि बिरहोरों के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी व सुविधा के लिए एक सहिया की नियुक्ती की गई है। उसके बावजूद बिरहोर परिवार के लोग बीमार होते है और विभाग को पता भी नही चल पाता है। वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आती है।