बजरंग बली की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर निकाली गई शोभा यात्रा

0
276

मयूरहंड(चतरा): मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के महेशा गांव में नव निर्मित महावीर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित होने वाले महायज्ञ की तैयारी पूर्ण हो चुकी है। वहीं मंगलवार को बजरंगबली की प्रतिमा बनारस से गांव पहुंचने पर ग्रामीण हर्ष के साथ शोभा यात्रा निकाला कर प्रतिमा के साथ नगर भ्रमण किये। इस दौरान ग्रामीणों ने एक दूसरे को महावीरी सिंदूर लगा कर आशीर्वाद लिया व जमकर गुलाल भी उड़ाया। इस अवसर पर जय श्री राम तथा बजरंग बली के नारे से पूरा गांव गूंजयमान हो उठा। तत्पश्चात नव निर्मित महावीर मंदिर में बजरंग बली की प्रतिमा रखी गई। प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर 12 मई को कलश सह शोभा यात्रा निकाली जाएगी। नगर भ्रमण में मुखिया मंजीत कुमार सिंह, समाजसेवी संजय कुमार सिंह, यज्ञ समिति अध्यक्ष विजय यादव, सचिव अशोक यादव समेत भारी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।