प्रखंड़ कार्यालय के मुख्य गेट पर प्रमुख व ग्रामीणों ने दिया धरना

0
363

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट पर प्रमुख अनिता यादव व ग्रामीणों ने गुरुवार को एक दिवसीय धरना दिया। इस दौरान प्रमुख ने बताया की पीएम आवास का आवंटन प्रखंड में 83 का लक्ष्य दिया गया है। जिसमें द्वारी पंचायत में 8 व मंझगांवां में 5 लक्ष्य दिया गया है। प्रमुख व ग्रामीणों ने कहा कि सभी पंचायत में बराबर लक्ष्य निर्धारित नही किया गया है। बीडीओ राहुल देव ने लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसे लेकर धरना दिया गया। साथ ही प्रमुख ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य का 15 वें वित्त योजना से संचालित योजनाओं का अब तक भुगतान नही किया गया है। इस दौरान धरना पर बैठे ग्रामीणो ने प्रखंड़ कर्मी हाय-हाय, प्रखंड़ कर्मी होश में आवो,तेरी मनमानी नही चलेगी आदि नारे लगा रहे थे। वहीं मौके पर उपस्थित प्रभारी पंचायत सचिव चितरंजन शर्मा ने बताया कि जिले से सभी पंचायत का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। धरना में मझगांवा मुखिया सरिता देवी, द्वारी मुखिया जगदीश यादव समेत ग्रामीण मौजूद थे।