पेट्रोल पंपों के जांच में पाया गया अनियमित्ता

0
754

न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया(चतरा)। सोमवार को क्षेत्र भ्रमण पर निकले सिमरिया एसडीओ सन्नी राज ने अंचल अधिकारी गौरव कुमार रॉय के साथ सिमरिया में संचालित विभिन्न पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण कर जांच की। जांच के दौरान वितरण इकाई और मापने वाली फ्लास्क में पेट्रोल एवं डीजल की मापी की गई। जांच में सभी पेट्रोल पम्प में अनियमितता पाई गई। एसडीओ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि अनियमितता पाए गए पेट्रोल पंपों पर कार्रवाई की जा रही है। जिसमें बिलसी पेट्रोल पम्प, बाबा पेट्रोल पम्प, ईश्वर दयाल पेट्रोल पम्प, जियो पेट्रोल पम्प और शिवकरण लाल पेट्रोल पम्प शामिल है। मौके पर अंचल कर्मी और पुलिस जवान शामिल थे।