न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। बुधवार को सिमरिया पुलिस अंचल निरीक्षक कार्यालय में पुलिस इंस्पेक्टर उमेश कुमार ने मासिक अपराध गोष्टी की। जिसमें सिमरिया थाना प्रभारी मानव मयंक, लावालौंग थाना प्रभारी रुपेश कुमार राय व शिला ओपी प्रभारी राहुल दुबे शामिल थे। गोष्ठी में सितंबर माह के लंबीत कांड, यूडी कांड एवं वारंट कुर्की के निष्पादन की समीक्षा करते हुए पुलिस निरीक्षक ने कांड़ों के निष्पादन के साथ अपराध और उग्रवाद नियंत्रण पर अवश्यक दिशा निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया। इसके अलावे दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए विधि व्यवस्था बनाए रखने व पोस्ता की खेती पर पूर्ण प्रतिबंध की जिम्मेवारी सभी थानेदारों को दी है। उन्होंने कहा कि जिले में अफीम जहर का रूप धारण कर कई घर को बर्बाद कर रहा है। इस जहर की खेती की शुरुआत अक्टूबर माह से शुरू हो जाती है। इसलिए इस पर अभी से ही सचेत रहकर सख्त कार्रवाई करनी है। उन्होंने सभी थानेदारों को अपने थाना में पुलिस कर्मियों और चौकीदारों के साथ बैठकर रणनीति बनाने की बात कही।