न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। रविवार को विभिन्न मांगों को लेकर आम्रपाली वस्थापित-प्रभावित ट्रक वाहन मालिक संघ की बैठक टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत परियोजना क्षेत्र स्थित कार्यालय में हुई। जहां मुख्य रूप से ट्रक परिचालन में उत्पन्न समस्या तथा कोल परिवहन भाड़ा में गिरावट पर विस्तृत चर्चा करते हुवे मौजूद लोगों ने चिंता व्यक्त किया। पिछले तमाम प्रयासों के बावजूद भी सकारात्मक पहल नहीं होने से व्यथित वाहन मालिकों ने कहा कि अगर एक सितंबर से पूर्व मांगों पर प्रबंधन व ट्रांसपोर्टरों द्वारा पहल नहीं की जाती है तो हड़ताल किया जाएगा। वाहन मालिकों के मुख्य मांगों में डीएमओ चालान की वैधता 8 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से करने, कोल लोडिंग हेतु अलग डंप की व्यवस्था करने, कांटा घर से माइंस के लोडिंग क्षेत्र वाले सड़क मरम्मती, 25 हजार टन से कम मात्रा का कोयला उठाव संघ के माध्यम से प्रावधान करने की मांग की गई है। बैठक में आशुतोष मिश्रा, प्रहलाद सिंह, अजय कुमार देव, बद्री साहु, इंद्रदेव साहु, संजीत यादव, मुकेश यादव, महेश गंझू, अमलेश कुमार, प्रकाश यादव, संतोष सिंह, जुगल यादव, महेश वर्मा, सुरेश यादव समेत अन्य वाहन मालिक मौजूद थे।