*परिवार के बुजूर्गों के महत्व को समझने के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में* ग्रेंड पेरेंट्स डे* का आयोजन किया गया कार्यक्रम में उनकी भूमिका को लेकर सम्मानित किया गया*

0
99

झारखण्ड/गुमला -परिवार के बुजुर्गों के महत्व को समझने और उनकी भूमिका को सम्मानित करने के लिए आज डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में “ग्रैंड पेरेंट्स डे” का आयोजन किया गया. प्रधानाचार्य डॉ रमाकान्त साहु ने मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट फायर आफ़िसर गुमला श्री आलोक कुमार पांडेय, विशिष्ट अतिथि एलएमसी सदस्य श्री देवसागर सिंह एवं श्री बनवारी लाल अग्रवाल, श्री अशोक जयसवाल, श्री पवन कुमार अग्रवाल, श्री सच्चिदानंद शर्मा समेत सभी गणमान्य व्यक्तियों को पौधे देकर उनका स्वागत किया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. श्री आलोक कुमार पांडेय ने डीएवी संस्था को इस आत्मीय आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि बच्चों को संस्कारित और अपनी ज़िम्मेदारियों का एहसास दिलाने का कार्य ग्रैंड पेरेंट्स बख़ूबी निभाते हैं. वहीं बच्चों की मासूमियत के साथ दादा दादी भी क्वालिटी टाइम बिता पाते हैं जो उम्र के इस दौर में सबसे बड़ी ज़रूरत होती है. डॉ रमाकान्त साहु ने कहा कि आप जैसे वटवृक्ष की छाया में हमारे बच्चे पुष्पित पल्लवित हो रहे हैं, जिससे आपकी महानता का पता चलता है. दादा दादी के साथ बच्चों को न सिर्फ़ प्यार प्राप्त होता है बल्कि उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और वे भावनात्मक रूप से मज़बूत बनते हैं. कक्षा नर्सरी से द्वितीय के विद्यार्थियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, कविता एवं शायरी की प्रस्तुति की गई जिसकी सभी ने भरपूर प्रशंसा की. निवांशी, प्रनील कुमार साहु ने भाषण, प्रसन्न, इल्मा ने कविता, अदिति, सिद्धि ने शायरी प्रस्तुत किया वहीं कृतिश्री, लाल अपूर्व एवं प्रियंका ने मंच संचालन किया. इस अवसर पर हर्षिता, प्रज्ञा पल्लवी, निशा जायसवाल, मोनिका कुमारी, सुधांशु देवघरिया, छवि कृति, अमृता प्रिया, तन्नु कुमारी, कौशल किशोर महाराज, संजुक्ता खटुआ, अभिजीत झा, प्रार्थ प्रतीम मैती आदि शिक्षकों समेत सैकड़ों अभिभावक उपस्थित थे.