न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा): शनिवार को पत्थलगडा प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रमुख मनीषा कुमारी व संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी मोनी कुमारी ने किया। प्रखण्ड में बढ़ती गर्मी को देखते हुए क्षेत्र में खराब पड़े चापाकलों और सोलर-जल मीनार को जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। साथ ही विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा हुई। बैठक में उप प्रमुख संगीता कुमारी, पंचायत समिति सदस्य अनिल दांगी, मीना देवी, विधायक प्रतिनिधि बिरोचन गिरी, बीपीओ रामकुमार सिंह, स्वास्थ्यकर्मी, जेएसलपीएस किर्मी, मुखिया संघ समेत अन्य उपस्थित थे।