निकाली गई पर्यावरण संरक्षण जन जागरूकता साइकिल रैली, पौधारोपण व सफाई कार्यक्रम का किया गया आयोजन, एसपी, डीडीसी, डीएफओ हुए शामिल

0
132

न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः पांच जून तक चलने वाले मिशन लाईफ कार्यक्रम अंतर्गत प्रारंभिक दौर में पहले दिन शनिवार को पोस्ट ऑफिस चौक से हेरूआ नदी के छठ घाट तक पर्यावरण संरक्षण जन जागरुक्ता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, पुलीस अधीक्षक राकेश रंजन व उत्तरी वन प्रमंडल पदाधिकारी राहुल मीना के संयुक्त नेतृत्व में साइकिल रैली हेरूआ नदी छठ घाट पहुंची, जहां सभी ने छठ घाट क्षेत्र में पौधारोपण किया गया तथा पर्यावरण साफ-सफाई के तहत परिसर में जमा कूड़े की साफ सफाई की गई। ज्ञात हो कि मिशन लाईफ के प्रारंभिक दौर अंतर्गत व्यक्तिगत एवं समुदायिक स्तर पर पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने एवं उसके लिए विभिन्न स्तरों पर समुदाय को जागरुक करने के साथ अपनाने के लिए प्रेरित किया जाना है। उक्त कार्यक्रम में डीडीसी, एसपी व डीएफओ के अलावे डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, सिविल सर्जन श्यामनन्दन सिंह, जिला योजना पदाधिकारी अनुप कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अभय कुमार झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे।