नगर परिषद के विभिनन योजनाओं का मंत्री व सांसद ने किया उद्घाटन, श्रम मंत्री ने कहा विकास कार्य लगतार चलता रहेगा

0
476

सांसद ने कहा कि समय से सभी योजनाएं पूर्ण करने के साथ गरीबों को लाभ दिया जाय, उपायुक्त ने कहा गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के साथ विकास को गति दी जाएगी

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिला मुख्यालय स्थित डीएमएफटी प्रशिक्षण भवन में नगर परिषद चतरा द्वारा विभिनन मदों से पूर्ण किये गए योजनाओं के उद्घाटन को लेकर समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग तथा उद्योग विभाग झारखण्ड सरकार के मंत्री सत्यानन्द भोक्ता एवं चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण सिंह के आगमन पर उपायुक्त रमेश घोलप द्वारा पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से कार्यक्रम का अतिथियों ने शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि झारखण्ड सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा लोगों के हितों में अनेक कार्यक्रम चलाएं जा रहे हैं। राज्य सरकार 21-50 वर्ष के बीच की महिलाओं के लिए पेंशन योजना प्रारंभ कर रही है। साथ ही उन्होने उपायुक्त रमेश घोलप से कहा कि चतरा जिला में नगर भवन की स्थापना की जाए। जिसमे मैरेज हॉल एवं अन्य कार्यों के लिए उपयोग किया जा सके। मुख्यमंत्री रोजगार श्रृजन योजना के तहत युवक/युवतियां लाभ उठाएं और अपने पैरों पर खड़े हांे। सरकार द्वारा इसके लिए 50 प्रतिशत तक कि सब्सिडी दी जा रही है। श्रावण माह को देखते हुए मंत्री ने उपस्थित महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया। वहीं सांसद श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि समय से सभी योजनाएं पूर्ण हो व योग्य लाभूकों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिले। उपायुक्त श्री घोलप ने कहा कि समय से सारी योजनाएं पूर्ण होगी और सभी विकास के कार्य गुणवत्तापूर्ण किए जायेंगे। कार्यक्रम में मंत्री श्री भोक्ता ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के बीच प्रथम किस्त की राशि के डमी चेक, पूर्ण प्रधानमंत्री आवास के लाभुको को डमी चाभी वितररण करने के साथ 11 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया। जिसमें एक दिव्यांग लाभुक भी शामिल है। वहीं कार्यक्रम में एसएचजी गू्रप महिला समूहों को आत्म निर्भर बने इसके लिए समूहों के बीच ऋण के रूप में डमी चेक का वितरण किया गया। वहीं कार्यक्रम में वार्ड 01 पुराना कोर्ट स्थित 37 लाख से बने विकास केन्द्र सह सामुदायिक हॉल, वार्ड 12, 13 एवं 16 में कालीकृत पथ निर्माण 60 लाख का, वार्ड 22 में कालीकृत पथ एवं नाली निर्माण, वार्ड 08 में पक्की नाली निर्माण, वार्ड 16 में सब्जी मार्केट कॉम्पलेक्स का विधिवत उद्घाटन किया गया। साथ ही मेलाटांड विकास भवन के समीप प्रथम एवं द्वितीय तल्ला में अवस्थित 35 दुकानों का विधिवत फिटा काट कर उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में जिप उपाध्यक्ष ब्रिज किशोर तिवारी, उप विकास आयुक्त पवन कुमार मण्डल, अपर समाहर्ता अरविन्द कुमार, एसडीओ चतरा सुरेन्द्र उरांव, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बिनिता कुमारी, संबंधित पदाधिकारी, राजनीतिक दल के प्रतिनिधि समेत अन्य उपस्थिति थे।