लोहरदगा। छात्र संगठन एनएसयूआई ने बीएस कॉलेज में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित किया। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के नेतृत्व में बीएस कॉलेज लोहरदगा में नए विद्यार्थियों का स्वागत, पुराने विद्यार्थियों का विदाई सह शिक्षक सम्मान समारोह बहुत ही भव्य तरीके से आयोजित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से कॉलेज के कर्ता, धर्ता, अभिकर्ता सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की संचालन छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनय उरांव ने किया एवं कार्यक्रम की विधि व्यवस्था एनएसयूआई जिला महासचिव मनौवर आलम एवं पूरे सदस्यों के सहयोग से सफलता पूर्वक संपन्न हुई। मौके पर इग्नू डिपार्टमेंट के कोऑर्डिनेटर एवं बीएस कॉलेज के उप प्राचार्य प्रोफेसर शशि कुमार गुप्ता ने संबोधन में कहा कि इस तरह से कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित होना कॉलेज के लिए गर्व की बात है। इस तरह से कार्यक्रम होने से कॉलेज से छात्रों का लगाओ बना रहता है। अपने स्तर से कॉलेज के हितार्थ में सर्वस्व निछावर है एवं जो भी बेहतर कार्य के लिए बन पड़ेगा उसके लिए हमेशा से तत्पर हैं। वही प्रोफेसर नईम खान जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि भले ही कॉलेज से सेवानिवृत हो चुका हूं लेकिन मेरे दिल के तार कॉलेज से घरेलू स्तर से जुड़ा हुआ है और जुड़ा रहेगा। जब भी कॉलेज एवं छात्रों को मेरी आवश्यकता होगी मैं हमेशा से उपलब्ध रहूंगा और मेरी मनोकामना है कि जिस तरह से कार्यक्रम हो रही है छात्रों के नेतृत्व में कोई हमेशा होते रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु छात्र संगठन एनएसयूआई के सभी पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण एवं हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।