
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के टक्कर से दो गंभीर
न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। शनिवार को टंडवा थाना क्षेत्र के खधैया के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे स्कूटी पर सवार महावीर राणा व उसकी बेटी द्रोपदी देवी गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। बताया गया कि स्कार्पियो जेएच 13 एच 6459 के चालक ने घटना के बाद अपने वाहन को मौके से लेकर भागने के दौरान लगभग चार किलोमीटर दूर जाकर सेरनदाग के समीप इमली के पेड़ में जोरदार टक्कर मार दिया। वहीं चालक भागने में सफल रहा है।