डेढ़ वर्ष से 3.85 लाख के लागत से रतनपुर में बना जलमीनार खराब, सुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे ग्रामीण

0
194

न्यूज स्केल संवाददाता संतोष कुमार निराला
गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के गिद्धौर पंचायत अंतर्गत रतनपुर भुइयां टोली में वर्ष 2019-20 में 14वीं वित्त आयोग की राशि से सोलर आधारित जल मीनार का निर्माण किया गया था। जिसमें करीब 3.85 लाख रुपया खर्च किए गए थे। परंतु ग्रामीणों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। बताया जाता है कि निर्माण के समय करीब दो तीन माह तक जल मीनार ठीक-ठाक चला था। परंतु दो-तीन माह के बाद से समरसेबल, स्टाटर, सोलर प्लेट सहित अन्य सामान खराब हो गया। जिसकी सूचना पंचायत के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी को कई बार दिया गया। परंतु डेढ़ वर्ष बीतने को है, पर आज तक खराब जल मीनार को दुरुस्त नहीं किया गया। वैसे में सुद्ध पेयजल के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं। गांव के भीखो भुइंया व दिनेश्वर भुइंया ने बताया कि संवेदकों द्वारा काफी घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। यही वजह की चंद दिनों में ही जलमीनार में लगा सभी पार्ट्स खराब हो गया। यहां तक की संवेदकों द्वारा स्थानीय ग्रामीणों का छरी बालू का भी इस्तेमाल किया गया। परंतु आज तक ग्रामीणों को सामग्री की राशि का भुगतान नहीं किया गया। ग्रामीणों ने उपयुक्त से जांच करते हुए संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।