ट्रैक्टर से लाखों के सामान की चोरी

0
161

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव से शुक्रवार की रात अज्ञात चोर खड़े ट्रैक्टर से ट्रैक्टर में लगे हर की झालपट्टी, बैटरी, मीटर व पानी का मोटर सहित लाखों के समान की चोरी कर फरार हो गए। इस दौरान भुक्तभोगी मनोज कुमार ने बताया कि शाम को ट्रैक्टर घर के सामने खड़ा किए थे। शनिवार के सुबह देखा तो ट्रैक्टर से लाखों की सामान चोरी कर लिया है। वही गांव के ही स्वर्गीय मूलों भुइंया का पुत्र राजेश भुइंया के घर के ताला को मास्टर चाबी से खोलकर घर में रखें पानी पंप व दो बोड़ा मकई की चोरी की गई। भुक्तभोगियो ने थाना में आवेदन दिया है। वहीं पुलिस जांच के साथ चोरों के धर पकड़ में लग गई है।