
हंटरगंज/चतरा। जिले के हंटरगंज अंचल के खूंटीकेवाल मौजा में 0.29 एकड़ गैरमजरूआ जमीन का मामला तूल पकड़ लिया है। ग्रामीण गोलबंद होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन को 7 दिनों का अल्टीमेटम दे देते हुए कहा है कि यदि उचित जांच नहीं की गई तो जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे। ख़ुटिकेवाल ग्रामीणों ने बताया की खाता संख्या 44, प्लॉट 52, रकबा 0.29 एकड़ सर्वे खतियानी के अनुसार गैरमजूरआ खास खाते की है एवं किस्म मकान दर्ज है। जिसमें 0.03 एकड़ भूमि पर खंडहर मकान में पूर्व में जमींदार का अनाज रखने का गोदाम था। गांव से जमींदार चले जाने के बाद हमलोग 30 वर्षों से इस मकान का सार्वजनिक उपयोग कर रहे थे। वर्तमान में वही खंडहर भूमि को हटाकर हमलोगों के द्वारा सामुदायिक भवन का निर्माण किया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलते ही केशकर्ता अनूप कुमार पिता राजेंद्र प्रसाद के द्वारा बंद जमाबंदी को ऑनलाइन में दर्ज किया गया। जिसके बाद अनूप ने 33 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना वारंट के चेतना भारती सह गांव गणराज्य के संस्थापक विनय सेंगर को गिरफ्तार किया गया, जो नियम के विरुद्ध है। वहीं इसमें कई गांवों के निर्दाेष लोग भी फंसे हैं। ख़ुटिकेवाल गांव में कोई अनूप नाम का व्यक्ति है ही नहीं बल्कि अवैध तरीके से ऑनलाइन में जमाबंदी कर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। जिसका अंचल अधिकारी के द्वारा जांच प्रतिवेदन सौंपा गया गया है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में अंचल अधिकारी अरुण मुंडा ने मीडिया के सवालों के जवाब से बचते नजर आए। अब देखना होगा कि इन ग्रामीणों को न्याय मिलता है या नहीं, फिलहाल जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। वहीं पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है।