जेएसएलपीएस की हुई समिक्षा बैठक, संबंधितों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

0
174

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड परिसर में संचालित जेएसएलपीएस के बीएमएमयू ऑफिस में प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सुरेंद्र प्रजापति के अध्यक्षता में जेएसएलपीएस की समीक्षा बैठक हुई। सर्वप्रथमं उपस्थित सभी कर्मी अपने-अपने कार्याे की पूर्ण जानकारी प्रस्तुत किया। उसके बाद सभी को और बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया गया। बैठक में दुकान ऋण करवाने के लिए समूह से जुड़े महिलाओं के चयन करने की बात कही गई तथा दो दिन के अन्दर संपूर्ण रिपोर्ट बीपीएम ने ईपी सदस्यों से मांगा है। वही समूह से जुड़ी महिलाओं को मुद्रा लोन दिलाने की बात भी कही, ताकि और बेहतर कार्य समूह से जुड़ी महिलाएं कर सके। बैठक में एफटीसी अनिल प्रजापति, एडमिन अमरजीत सिंह, बीपीओ रामगोविंद राम, सीओ अमित कुमार, सीसी सुनील पासवान, आईपीआरपी अजय कुमार सिंह, सुनीता देवी, सरोज कुमारी, निर्मला देवी आदि उपस्थित थे।