जनसुनवाई में शिक्षा व्यवस्था से संबंधित मामलों का हुआ निष्पादन

0
151

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति एवं समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में जूरी सदस्य के रुप में प्रमुख अनीता यादव, उप प्रमुख प्रीतम यादव, बीडीओ राहुल देव, गीता देवी, उषा देवी शामिल थे। सामाजिक अंकेक्षण दल के विनय कुमार ठाकुर व अशोक कुमार यादव ने बताया कि प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में 6 विद्यालय शामिल थे। जिसमें उत्क्रमित उच्च विद्यालय मंझगांवां तरी, यूपीएस घटेरी, यूपीएस कुबरी, यूपीएस सूर्याटांड़, यूपीएस सिंदुआरी खुर्द व एनपीएस महुआपुर शामिल है। सभी विद्यालयों में ग्लास कम होने, मीनू चार्ट, दीवार लेखन नहीं करने का साक्ष्य प्रस्तुत किया गया। जूरी सदस्यों ने साक्ष्य का सत्यापन कर मामले का निष्पादन किया। वहीं समग्र शिक्षा अभियान के तहत विद्यालय में बाउंड्री नहीं होने, शौचालय में नल, पानी की व्यवस्था नहीं होने, किचन जर्जर होने समेत अन्य मामले को भी जिला सुनवाई के लिए अग्रसारित किया गया। मौके पर संबंधित लोग मौजूद थे।