गुरुकुल के बच्चों ने मौसमी बीमारी से बचाव हेतु किया जागरूक, बताया पेड़ लगाना और बचाना जीवन के लिए कितना आवश्यक

0
95

न्यूज स्केल संवाददाता
लोहरदगा। कुडू के गुरुकुल एकेडमी के विद्यार्थियों ने मलेरिया, टाइफाइड एवं अन्य मौसमी बीमारियों से बचने हेतु नाटक के रूपांतरण कर जागरूक किया। साथ ही पेड़ लगाना और इसे बचाना जीवन के लिए कितना अहम है इसकी भी जानकारी दी। बच्चों ने बताया कि बरसात के मौसम मेंअपने घर के आसपास पानी का जमाव बिल्कुल न होने दे ,डीटीटी एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव फिनाइल का उपयोग कर बीमारी को कम किया जा सकता है, कार्यक्रम के दौरान प्रबंधन समिति की अनुराधा आनंद ने कहा विद्यालय के बच्चे कार्यक्रम करते हुए बहुत महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं। इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का जीवन को सरल बनाने की अनेक जानकारी प्रदान होती है। कार्यक्रम की सफलता में अरबिंद एक्का, दीपशिखा टोप्पो, कोमल कुमारी, ज़ेबा मिस का अहम योगदान रहा।