
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड के बानासाडी पंचायत भवन में गुरूवार को एकल विद्यालय फाउंडेशन ऑफ इंडिया के द्वारा एकल अभियान के तहत 10 दिवसीय नवीन आचार्य अभ्यास वर्ग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन अतिथियों ने भारत माता एवं मां सरस्वती की चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशिक्षक भरत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बानासाडी पंचायत की मुखिया पार्वती देवी, सिमरिया संच के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, चतरा जिला विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष लखन सिंह, पूर्व उपप्रमुख ललिता देवी, अंचल अभियान प्रमुख प्रेम राम, अंचल शारीरिक प्रमुख मोहित महतो, एवं टंडवा के संच प्रमुख प्रमोद यादव, गिद्धौर संच प्रशिक्षक किरण देवी सहित कार्यक्रम में विभिन्न एकल विद्यालय के आचार्य मौजूद थे। एकल विद्यालय प्रशिक्षण में कई जानकारी दी गयी। इस प्रशिक्षण में एकल विद्यालय के 10 कार्यकर्ता एवं 65 नवीन आचार्य शामिल है।