ऊपरटोला झांकी प्रस्तुति कमिटी का विस्तार

0
95

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित सूर्य मंदिर परिसर में भास्कर स्वलंबन क्लब ऊपरटोला मुहल्ला झांकी समिति अध्यक्ष मुकेश कुमार ने समिति सदस्यों के साथ सोमवार को बैठक कर झांकी प्रस्तुति कमिटी का विस्तार किया। जिसमें चंदन विकास को उपाध्यक्ष, मुकेश कुमार एसबीआई को महासचिव, मंटू कुमार को कोषाध्यक्ष, प्रभात कुमार को सचिव, मनोज होंडा को सह सचिव, सोनू कुमार को सह कोषाध्यक्ष, घनश्याम कुमार दास को मीडिया प्रभारी, शिक्षक अनिल कुमार व राजेश कुशवाहा को संपूर्ण समिति का निदेशक बनाया गया। जबकि सह निदेशक विकास कुमार विक्की व मनोज कुमार वर्मा, निगरानी समिति में सेवानिवृत शिक्षक श्याम सुंदर दांगी सहित 15 सदस्य को शामिल किया गया है। समिति विस्तार के साथ झांकी निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया गया।