उपायुक्त के अध्यक्षता में हुई जिला अनुकम्पा समिति एवं स्थापना समिति की बैठक, 12 मामलों पर हुआ विचार

0
305

चतरा। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में जिला अनुकम्पा समिति एवं स्थापना समिति की बैठक हुई। जिला अनुकम्पा समिति की बैठक में अनुकंपा समिति के सदस्यों के समक्ष विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 12 मामलों को रखा गया। उपायुक्त ने एक-एक कर सभी अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति वाले आवेदक के आवश्यक कागजतों की जांच की। इनमें आयु प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र समेत अन्य जरूरी कागजातों की गहन जांच कर पर्याप्त कागजातों वाले आवेदक को अनुकंपा के आधार पर जल्द नियुक्ति पत्र देने आदि के निर्देश दिए। जिला अनुकम्पा से संबंधित अनुकम्पा समिति की बैठक में कुल 12 मामलों में से 3 मामलों में संबंधित विभाग में लिपिक के पद नियुक्ति की अनुशंसा की गई। इसके पश्चात जिला स्थापना समिति की  बैठक में 81 कर्मियों को सेवा संपुष्टि का लाभ देने का निर्णय लिया गया एवं 106 कर्मियों को एसीपी/एमएसीपी का लाभ देने का निर्णय लिया गया। उक्त बैठकों में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय, उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम, जिला परिवहन पदाधिकारी इन्द्र कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे।