
न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा(चतरा)। अपने तीन सूत्री मांगो को लेकर आंदोलित वाहन मालिकों व जीएम आम्रपाली अमरेश कुमार के बीच टंडवा स्थित परियोजना कार्यालय में वार्ता हुई। वाहन मालिकों ने अपने तीन सूत्री मांगों को लेकर पांच फरवरी से कोल परियोजना के सभी काम को बंद करने का घोषणा किया था। जिसके आलोक में जीएम आम्रपाली ने वार्ता के लिए वाहन मालिकों को आमंत्रित किया था। वार्ता में वाहन मालिक संघ का नेतृत्व कर रहे आशुतोष मिश्रा ने अपने तीन मांगो को सीसीएल प्रबंधन के समक्ष रखा, जिसपर प्रबंधन द्वारा सकारत्मक आश्वासन दिया गया, वार्ता के बाद श्री मिश्रा ने बताया कि सीसीएल प्रबंधन द्वारा मांगो को पूरा करने के लिए पंद्रह दिनों का समय लिया गया है। बताया कि 28 फरवरी तक मांग पूरा नही हुई तो एक मार्च से उत्खनन व डिस्पेच बन्द कर दिया जाएगा। जीएम आम्रपाली ने कहा की कंपनी के प्रवधानों के तहत जो भी होगा सुविधा वाहन मालिकों को उपलब्ध कराई जाएगी। जीएम ने कहा कि कुछ मांग मुख्यालय स्तर का है जिसमें मुख्यालय से पत्राचार कर राय लिया जाएगा। गौरतलब है कि वाहन मालिक 25 हजार टन तक कोयला ट्रकों से करने प्रतिदिन चार सौ फार्मेट की व्यवस्था करने समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलित हैं। मौके पर पीओ मो. अकरम, वाहन मालिक प्रह्लाद सिंह, प्रवेश दास, शिव प्रसाद गुप्ता, अमलेश दास, संदीप सिंह, प्रकाश यादव, मुकेश यादव, बद्री साव, संजीत समेत अन्य उपस्थित थे।