आंगनबाड़ी केंद्र का एसडीओ ने किया निरीक्षण

0
293

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र से बच्चों तथा महिलाओं को मिलने वाले पौष्टिक आहार का पैकेट जंगल में फेके जाने की सूचना पर सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी राज ने कई केंद्रों का निरीक्षण किया। जानकारी मिलते ही सोमवार को एसडीओ गांगपुर आंगनबाड़ी केंद्र भाग 1 व भाग 2 का स्टॉक पंजी, वितरण पंजी व सभी प्रकार का दलिया के चलान का मिलान किया। दलिया का चलन मिलान अक्टूबर व नवंबर माह का किया। इस दौरान एसडीओ ने बंदरचुवां से बलरी मुख्य सड़क में फेके गए दलिया के खाली पैकेट की जांच की। साथ में प्रभारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सह सिमरिया सीडीपीओ रीणा साहु, बीडीओ, सीओ व महिला सुपरवाइजर शामिल थे।