अखिल भारतीय भुईयां समाज कल्याण समिति की हुई बैठक, बाल विवाह, स्वास्थ, शिक्षा, नशाखोरी व अंधविश्वास पर हुई चर्चा

0
141

अखिल भारतीय भुईयां समाज कल्याण समिति की हुई बैठक, बाल विवाह, स्वास्थ, शिक्षा, नशाखोरी व अंधविश्वास पर हुई चर्चा

कुंदा(चतरा)। अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति की आवश्यक बैठक बुधवार को कुंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार टांड़ में देवी पंडप चबूतरा पर इंद्रदेव भारती की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें सामाजिक कुरीतियां जैसे अशिक्षा, नशाखोरी, बाल विवाह, अंधविश्वास आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की  गई। वही बैठक में कई वक्ताओं ने समाज को सांगठनिक रूप से एकजुट रहने की बात कही।बैठक में अखिल भारतीय भुईयां समाज कल्याण समिति प्रखण्ड अध्यक्ष संजय भुईयां, राकेश भारती, महेंद्र भारती, अजय भारती, लालमोहन भारती, रविन्द्र भारती, अजित भारती, अमलेश भारती, जयराम भारती, विनय भारती, सोहराय भारती समेत काफी संख्या में समाज के लोग शामिल थे।