कार्यकारिणी बैठक में कई प्रस्ताव पारित
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन में शनिवार को मुखिया निर्मला देवी की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें उपस्थित वार्ड सदस्यों ने पंचायत में विकास की योजनाओं को लेकर कई प्रस्ताव पारित किया। इस दौरान सदस्यों ने नली, पीसीसी सहित पंचायत में चल रहे विकास योजनाओं की बारीकी से समीक्षा की।साथ हीं पंचायत में विकास योजनाओं में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में पंचायत सचिव दिगंबर पांडेय, उपमुखिया मंजू देवी सहित कई वार्ड सदस्य उपस्थित थे।